Wednesday, May 13, 2020

Effect

कल कारखानों के कारण वायु प्रदूषण हो रहा है जल प्रदूषण हो रहा है इसके कारण मनुष्य महामारी के दौर से गुजर रहा है जब तक है मनुष्य प्रकृति के साथ खिलवाड़ करता रहेगा ऐसे ही संकट  पृथ्वी पर मंडराते रहेंगे एक तरफ हम जीवन रक्षा चाहते हैं दूसरी तरफ तरफ हम पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं जब तक  पर्यावरण को हम सुरक्षित नहीं रखेंगे प्रदूषण मुक्त नहीं करेंगे तो हालत सुधरने वाले नहीं है दूसरी तरफ खाने में विभिन्न प्रकार के रसायनों का प्रयोग कर रहे हैं तीसरी तरफ वैज्ञानिक के कई प्रकार के वायरसों के ऊपर अपना परीक्षण कर रहे हैं जिससे भी रसायनिक क्रिया से नया वॉइरस  जन्म लेकर प्रकृति में घूम रहा है पर्यावरण में घूम रहा है वह भी घातक हो रहा है खैर छोड़ो लेकिन जब तक पर्यावरण को शुद्ध नहीं किया जाएगा जब तक पृथ्वी पर खतरा खतरा मंडराता रहेगा  
पृथ्वी से महामारी जैसे और प्रदूषण जैसे खतरे को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना जरूरी है कल कारखाने में प्रदूषण कम हो और कल कारखाने के बजाय वस्तुओं का निर्माण हाथों से किया जाना चाहिए जिससे भारत में रोजगार के साधन बढ़ेंगे और प्रदूषण भी कम होगा पृथ्वी बचेगी और अब महामारी जैसे घातक रोगों का भी खात्मा होगा वैसे तो  असाध्य रोग पाप के कारण उत्पन्न होते हैं जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है तो ऐसा दे रोग उत्पन्न हो जाते हैं और उन्हें साधे लोगों को पूर्ण संत खत्म कर सकते हैं लेकिन ऐसे समय में संतों की पहचान करना बहुत बड़ी बात होती है वर्तमान समय में पूर्ण संत रामपाल जी महाराज है उनका ज्ञान सभी शास्त्रों से चारों वेदों से कुरान से बाइबल से मेल खाता है वह खोल खोल कर बता रहे हैं कि परमात्मा कबीर साहेब है जो सबके ऐसा दे रोगों को खत्म कर सकते हैं संत रामपाल जी महाराज का मिशन है पूरी पृथ्वी को बचाना लड़ाई झगड़ों को सदा के लिए खत्म कर देना सत भक्ति करने से इसी प्रकार के ऐसा दे रोग नहीं होंगे सभी लोग खुश रहेंगे भारत सोने की चिड़िया बनेगा भारत का बोलबाला होगा भारतीय विषय में राज करेगा तो देखिए साधना टीवी रोज शाम को 7:30 से 8:30 बजे तक


                       Touch here 


No comments:

Post a Comment

Marriage

संत रामपाल जी के शिष्य करतहै दहेज रहित शादी बिना किसी आडम्बर के बिना किसी दिखावे के एक तरफ लोगो के लाखो रूपये का दहेज देने के बावदूद भी बेट...