Sunday, May 24, 2020
love
जब ननद (पति की बहन) ससुराल से पीहर आती है तो उसकी भाभी उसकी तरफ मुंह मोड़ ती है और मन में दुखी होती है क्योंकि वह जब भी आती है तो दो ₹4000 अपने पति के खर्च करवाती है पति के पास इतनी आमदनी नहीं होती है घर का खर्चा ही मुश्किल से चल पाता है ऐसे में दर्द को भी लेना देना पड़ता है इसी कारण से भाभी मन में दुखी होती है लेकिन इसका समाधान है इसका समाधान यही है की विवाह शादियों में बिना दहेज के शादियां की जाए और यह लेनदेन की प्रथा समाप्त की जाए क्योंकि लेनदेन के चक्कर में है गरीब परिवार उजड़ जाते हैं जब ए बेटी को 20 वर्ष की करके ससुराल भेजने वाला पिता सब कुछ है बैटरी के लगा देता है तो उसके पास देने के लिए क्या बचता है यह सबकी अपनी अपनी सोच होती है नहीं तो ना नदी भी अपने घर की मालिक ना होती है उसको भी तो पता होता है कि पैसा इतने कठिन कमाया जाता है फिर ननद भी अपने भाई से पैसा नहीं मांगेगी और इज्जत के साथ आएगी और इज्जत के साथ ही चली जाएगी जब बहन बेटियों को दहेज देना बंद करेंगे तो प्यार बढ़ेगा दहेज समाज का दुश्मन है
Wednesday, May 13, 2020
Female infanticide is the curse
यह पूरा संसार नारी से ही उत्पन्न और आगे बढ रहा है कन्या ही एक शक्तिशाली शक्ति है वह बड़ी होकर एक मां का फर्ज अदा करती हैं संस्कारों को देती है सभ्य समाज की जननी है और जब उसी नारी को नारी मार दे या समाज उसका कत्ल कर दे तो उस पर सवाल पर सवाल खड़े हो जाते हैं आखिर क्यों कन्या भ्रूण हत्या की जाती है इसका बड़ा कारण है समाज में गलत अवधारणाएं गलत विचार और गलत परंपराओं का होना जबकि लोग यह भूल जाते हैं कि नारी के बिना नर का जीना बेकार है और नारी नहीं होगी तो बेटे के लिए बहू कहां से लाएंगे तो इसके लिए कुप्रथाओं को खत्म करना होगा गलत परंपराओं को खत्म करना होगा और समाज में फैली गलत अवधारणाओं का खात्मा करना होगा
भ्रूण हत्या के विरोध में संसार भर से विभिन्न संस्थाओं ने विरोध किया है भ्रूण हत्या पर है समाज के लोग आगे आ रहे हैं किन कारणों से भ्रूण हत्या की जाती है कन्याओं को मारा जाता है उनका पता लगाया जा रहा है लेकिन लोगों की गलत अवधारणाएं हैं कि कन्या के विवाह में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं जिससे पिता कर्जवान हो जाता है लड़की की शादी करना वर्तमान समय में बहुत महंगा हो गया है लड़की की शादी में लाखों रुपए का खर्चा आता है मान बड़ाई के चक्कर में लाखों रुपए एक लड़की के पिता को खर्च करने ही पड़ते हैं इस कारण से भी भ्रूण हत्या की जाती है दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि कन्या के विवाह में लाखों रुपए खर्च करने के बाद वह पिता का घर छोड़कर ससुराल चली जाती है लोगों की धारणा है कि बेटा तो घर पर रहेगा सेवा करेगा लेकिन बेटियां तो पराया धन है यह धारणा भी लोगों की है इस कारण से भी कन्या भ्रूण हत्या कर दी जाती है दूसरी धारणा यह है कि कन्या पिताजी की संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी मांगती है इस कारण से भी कन्याओं को मरवा दिया जाता है लेकिन इनका पक्का इलाज तो अच्छे विचारों से सत्संग से ही संभव है जब तक मानव को अच्छा संस्कार नहीं मिलेगा अच्छे विचार नहीं मिलेंगे सत्संग सुनने के लिए नहीं मिलेंगे तब तक यह संभव नहीं है
सतलोक आश्रम बरवाला हिसार हरियाणा का कन्या भ्रूण हत्या में जबरदस्त सहयोग है संत रामपाल जी महाराज के विचारों से सत्संग से प्रेरित होकर लोगो की विचारधाराएं बदल रही है जो लोग कन्याओं को मरवा देते थे और मारने की अवधारणा रखते थे आज यह बोलते हैं की हमारे भाग में चाहे 5 बच्चियां भी क्यों न हो तो भी हम उनको नहीं मारेंगे क्योंकि संत रामपाल जी महाराज सिंपल वे से शादियां करवाते हैं शादियों में आडंबर पर पूरी तरह रोक है संत रामपाल जी महाराज बेटे और बेटी में भेदभाव खत्म कर रहे हैं उनका कहना है बेटा और बेटी दोनों परमात्मा की संतान है इसलिए दोनों ही बराबर है संत रामपाल जी महाराज का कहना है जो लोग भ्रूण हत्याएं करते हैं उनको यहां भी घोर दुख भोगना पड़ेगा और परमात्मा के दरबार में भी घोर कष्ट झेलना पड़ेगा इसलिए कोई भी कन्याओं को न मारे और कन्या पढ़ लिख कर सक्षम होगी भारतीय महिलाएं संस्कार से परिपूर्ण होगी तो भारत सोने की चिड़िया बन जाएगा भारत में अच्छे संस्कार वाली बच्चियां उत्पन्न होगी अच्छे संस्कार वाले बच्चे उत्पन्न होंगे और जब अच्छे संस्कार वाले बच्चे उत्पन्न होंगे तो कन्या भ्रूण हत्या नहीं होगी उन संतानों के द्वारा कन्याओं का सम्मान किया जाएगा मां बहनों का सम्मान किया जाएगा सतयुग जैसा माहौल बन जाएगा सभी लोग अच्छे संस्कार वाले होंगे ए संस्कार देने वाली फिल्में सिनेमाघरों में नहीं चलाए जाएंगे टीवी ओं पर अश्लीलता नहीं दिखाई जाएगी सभी लोग भक्ति करेंगे और भगवान को याद रखेंगे जिससे भगवान भी प्रसन्न होकर सब की रक्षा करेगा धन्यवाद ।।।
Effect
कल कारखानों के कारण वायु प्रदूषण हो रहा है जल प्रदूषण हो रहा है इसके कारण मनुष्य महामारी के दौर से गुजर रहा है जब तक है मनुष्य प्रकृति के साथ खिलवाड़ करता रहेगा ऐसे ही संकट पृथ्वी पर मंडराते रहेंगे एक तरफ हम जीवन रक्षा चाहते हैं दूसरी तरफ तरफ हम पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं जब तक पर्यावरण को हम सुरक्षित नहीं रखेंगे प्रदूषण मुक्त नहीं करेंगे तो हालत सुधरने वाले नहीं है दूसरी तरफ खाने में विभिन्न प्रकार के रसायनों का प्रयोग कर रहे हैं तीसरी तरफ वैज्ञानिक के कई प्रकार के वायरसों के ऊपर अपना परीक्षण कर रहे हैं जिससे भी रसायनिक क्रिया से नया वॉइरस जन्म लेकर प्रकृति में घूम रहा है पर्यावरण में घूम रहा है वह भी घातक हो रहा है खैर छोड़ो लेकिन जब तक पर्यावरण को शुद्ध नहीं किया जाएगा जब तक पृथ्वी पर खतरा खतरा मंडराता रहेगा
पृथ्वी से महामारी जैसे और प्रदूषण जैसे खतरे को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना जरूरी है कल कारखाने में प्रदूषण कम हो और कल कारखाने के बजाय वस्तुओं का निर्माण हाथों से किया जाना चाहिए जिससे भारत में रोजगार के साधन बढ़ेंगे और प्रदूषण भी कम होगा पृथ्वी बचेगी और अब महामारी जैसे घातक रोगों का भी खात्मा होगा वैसे तो असाध्य रोग पाप के कारण उत्पन्न होते हैं जब जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है तो ऐसा दे रोग उत्पन्न हो जाते हैं और उन्हें साधे लोगों को पूर्ण संत खत्म कर सकते हैं लेकिन ऐसे समय में संतों की पहचान करना बहुत बड़ी बात होती है वर्तमान समय में पूर्ण संत रामपाल जी महाराज है उनका ज्ञान सभी शास्त्रों से चारों वेदों से कुरान से बाइबल से मेल खाता है वह खोल खोल कर बता रहे हैं कि परमात्मा कबीर साहेब है जो सबके ऐसा दे रोगों को खत्म कर सकते हैं संत रामपाल जी महाराज का मिशन है पूरी पृथ्वी को बचाना लड़ाई झगड़ों को सदा के लिए खत्म कर देना सत भक्ति करने से इसी प्रकार के ऐसा दे रोग नहीं होंगे सभी लोग खुश रहेंगे भारत सोने की चिड़िया बनेगा भारत का बोलबाला होगा भारतीय विषय में राज करेगा तो देखिए साधना टीवी रोज शाम को 7:30 से 8:30 बजे तक
Bad timing
पूरे विश्व में गरीबी और बेरोजगारी चरमसीमाा पर है नॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों और किसानों पर पड़ा है सभी देश गरीबी और भुखमरी को मिटाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं पर हाल यह है कि व्यवस्थाथासंसाधनों की कमी पड़ जाती है और सभी प्रकार से सरकारें विफल रहती है महाशक्तिशाली कहे जाने वाले देश भी बर्बादी की कगार पर है
जब तक महामारी खत्म होगी तब तक भारत देश के हालात बहुत खराब हो चुके होंगे भारत में गरीबों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी भारत की आर्थिक व्यवस्था बहुत खराब हो चुकी होगी ऐसे समय में तो सिर्फ भगवान ही मदद कर सकता है और इस समय में संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई दावा कर रहे हैं कि अगर भारत के राजनेता संत रामपाल जी महाराज से इसका हल नहीं पूछेंगे जब तक हल नहीं निकलने वाला है उनका कहना है कि 2014 में संत रामपाल जी महाराज को सताया गया है इस कारण से भगवान दुखी होकर लोगों कोोोो यातनाएं देते हैं उनका कहना है कि पहले भी संतो को सजाने कीी सजा मैं गांव के गांव धरती के अंदर समा गए थे और संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई इस समय भलाई के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जब जब प्रशासन को उनकी जरूरत पड़ेगी वह पूरा सहयोग करेंगे उनका कहना है कि संत रामपाल जी महाराज परमेश्वर के अवतार हैं उनके पास इतनी शक्तिि है कि वेे पर्यावरण परिवर्तन कर देंगे संत रामपाल जी महाराज अवतारी पुरुष हैं कुंडलिनी महापुरुष हैैै महामानव है उनकी अध्यक्षता मेंेेंेंेंेंेंेंेंेंेंेंें भारत सोने की चिड़िया बनेगा उनकी अध्यक्षता में भारत से गरीबी व बेरोजगारी सदा के लिए खत्म हो जाएगीी पूरे विश्व में भाईचारा स्थापित होगा देश की सीमाएं खत्म होगी कोई भी देेेश दूसरे देश पर आक्रमण नहीं करेगा लड़ाई झगड़े सदा के लिए खत्म हो जाएंगे अधिक जानकारी के लिए देखें साधना टीवी 7:30 से 8:30 रोज वह पढ़िए पुस्तक ज्ञानगंगा जीने की राह
Tuesday, May 12, 2020
bed timing
हमारे शास्त्रों में विशेषकर गीता जी में प्रमाण मिलता है कि जब-जब धर्म की हानि होती है तो भगवान का अवतरण पृथ्वी पर होता है जी हां इस समय कलयुग में धर्म की हानि हुई है भगवान को भूलकर लोग अन्य देवी देवताओं की पूजा पर आरूढ़ हो गए हैं यह भी एक धर्म के विपरीत है और चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है इस समय भगवान का अवतार हो चुका है जी हां वह अवतार और कोई नहीं संत रामपाल जी महाराज ही है इस संकट की घड़ी में मानव समाज को कोई बचा सकते हैं तो वह संत रामपाल जी महाराज ही हैं
Monday, May 11, 2020
karwa chauth
संत रामपाल जी महाराज करवा चौथ के बारे में कुछ प्रमाणित व ज्ञान बताते हैं वह इस प्रकार है कि जो वेद विरुद्ध साधना जो होती है गीता के विरुद्ध साधना जो हैं वह साधना मनुष्य को दुखदाई होती है उन साधना के कारण है मनुष्य इस जीवन में भी दुख पाता है और मृत्यु के बाद भी 8400000
योनियों में जाता है।
Friday, May 8, 2020
cicrets
मनुष्य का जन्म लेने का और मृत्यु को प्राप्त हो जाने का क्या कारण है हमने कभी सोचा भी नहीं कि हमारी जन्म व मृत्यु क्यों होती है वास्तव में देखा जाए तो यह लोक काल का है वह अपने स्वार्थ के लिए हमें जन्म व मृत्यु देता है
क्लिक करें
असली ज्ञान
क्लिक करें
असली ज्ञान
Subscribe to:
Posts (Atom)
Marriage
संत रामपाल जी के शिष्य करतहै दहेज रहित शादी बिना किसी आडम्बर के बिना किसी दिखावे के एक तरफ लोगो के लाखो रूपये का दहेज देने के बावदूद भी बेट...
-
पूरे विश्व में गरीबी और बेरोजगारी चरमसीमाा पर है नॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों और किसानों पर पड़ा है सभी देश गरीबी ...
-
सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे को उज्जैन मंदिर महाकाल से गिरफ्तार करके एसटीएफ की टीम कोर्ट में पेश होने के लिए ले जा रही थी रास्ते में ही उ...