- Gnash Puja गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। असल में कहा जाता है कि किसी भी प्रकार के पूजन अनुष्ठान आदि में विघ्नों और बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए गणेश जी का पूजन करना आवश्यक है। कहा जाता है कि इससे इनकी कृपा प्राप्त होती है।
- गणेश जी की पूजा सर्वप्रथम क्यों की जाती है पौराणिक कथा है सभी देवताओं में यह इच्छा हुई कि सबसे पहले किसकी पूजा होनी चाहिए तभी सभी देवता भगवान शंकर के पास गए भगवान शंकर ने कहा कि जो सबसे पहले पृथ्वी के चक्कर लगाकर आएगा उसकी पहले पूजा होगी भगवान गणेश अपने माता-पिता के चक्कर लगाकर और कहा कि मैंने पूरी पृथ्वी घूम ली है उसकी बुद्धि और चतुराई से उसकी पहले पूजा होने लगी और सभी देवता पृथ्वी के चक्कर काटने चले गए इसलिए उनकी पूजा बाद में होती है
- क्या गणेश जी की पूजा से लाभ होता है कहा जाता है गणेश भगवान की पूजा करने से साधक को विशेष लाभ होता है पर क्या कभी हमने हमारे शास्त्रों को पढ़ कर देखा है नहीं क्योंकि हम तो पढ़े लिओखे हो कर भी सच्चाई को नहीं जानना चाहते हैं भगवान ने हमें शिक्षा इसीलिए जी है कि हम शास्त्रों में लिखें गूढ़ रहस्य और शास्त्रों में लिखी सत्य कथाओं को समझ सके और सुनी सुनाई दंत कथाओं को सत्य नामांकन सत्य के मार्ग पर चलकर शास्त्र अनुरूप साधना करें शास्त्र अनुकूल साधना करें लेकिन आज कााा मानव भगवान प्राप्ति के लिए शास्त्रों को नहीं पड़ता और दुनियादारी के काम के लिए शास्त्रों को मैं पढ़ कर किताबी ज्ञान खूब पड़ताा है किताबी ज्ञान से उसे संसार में मान सम्मान वह नौकरीी धंधा व्यवसाााय मिल जाता लेकिन आज का मानव भगवाान को पाना ही नहीं करना चाहता है
- गणेश प्राप्ति का विधान कहते हैं किसी भी इष्ट देव की पूजाकरने के लिए व उसकी प्राप्ति के लिए गुरु बनाना जरूरी गुरु पूराा होना चाहिए उसे सभी शास्त्रों का ज्ञान होनााचाहिए वर्तमान समय में संंत रामपालजी पूर्ण गुरु हैं
- संत कबीर के ज्ञान आदर्शश पर चलते हुए संत रामपाल जी महाराज ने सभी शास्त्रों को खोल कर बता दिया है सभीी देवताओं पूजा शास्त्र अनुकूूूूूल करनी चाहिए जिससे वे अधिक लाभ देते हैं भगवान गणेश जी का एक मूल मंत्र है जो पूरे संसार में संत रामपाल जी महाराज के पास है वह मूल मंत्र जिससे भगवान गणेश जी अति प्रसन्न होते हैं वैसे तो संत रामपाल जी महाराज के पास सभी भगवानों के मूल मंत्र है जिससे वे अति प्रसन्न होकर साधक को बिना मांगेे फल देते हैं
- क्या भगवान गणेश जी से मोक्ष संभव है वैसे तो किसी भी इष्ट देव की पूजा मोक्ष प्राप्ति के लिए करते हैं लेकिन क्या गणेश जी की पूजा करने से सांसारिक लाभ के साथ साथ मोक्ष भी संभव है कि नहीं गणेश जी की पूजा करने से पूर्ण मोक्ष संभव नहीं है पूर्ण मोक्ष से तो उसे पारब्रह्म की भक्ति से ही संभव है
Wednesday, August 5, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Marriage
संत रामपाल जी के शिष्य करतहै दहेज रहित शादी बिना किसी आडम्बर के बिना किसी दिखावे के एक तरफ लोगो के लाखो रूपये का दहेज देने के बावदूद भी बेट...
-
पूरे विश्व में गरीबी और बेरोजगारी चरमसीमाा पर है नॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों और किसानों पर पड़ा है सभी देश गरीबी ...
-
सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे को उज्जैन मंदिर महाकाल से गिरफ्तार करके एसटीएफ की टीम कोर्ट में पेश होने के लिए ले जा रही थी रास्ते में ही उ...
Good
ReplyDeleteRight
ReplyDelete